मुंबई में सरफिरे आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड पर जानलेवा हमला करके उसे मार डाला. हैरानी की बात तो ये थी कि उसने सरेआम हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया. लेकिन किसी ने भी उस लड़की को बचाने की कोशिश नहीं की. सनकी प्रेमी उस पर रिंच से वार करता रहा. लोग तमाशबीन बने रहे. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हत्या की ये पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है. कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया है.
घटना वसई इलाके में सुबह साढ़े 8 बजे के करीब घटी. 20 साल की आरती यादव घर से अपनी जॉब पर जाने के लिए निकली. वो सड़क से पैदल चलकर जा रही थी. इस बात से अंजान कि उसका एक्स बॉयफ्रेंड रोहित यादव भी उसके पीछे चल रहा है. तभी अचानक से रोहित ने आरती के सिर पर रिंच से जानलेवा हमला कर दिया. आरती वहीं गिर गई. इसके बाद वो उसे गालियां देते हुए उस पर रिंच से ताबड़तोड़ कई वार करने लगा. वहां कई लोग भी मौजूद थे. रोहित, आरती पर हमला करता रहा. तभी दो युवकों ने थोड़ी हिम्मत दिखाई. वो आरती को बचाने के लिए आगे बढ़े. लेकिन रोहित ने उन्हें भी रिंच दिखाकर डरा दिया. दोनों युवक पीछे हट गए.