इंडिया गठबंधन में PM उम्मीदवार कौन? प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार बोले- ‘ये बहुत गंभीर विषय’
इंडिया गठबंधन में पीएम पद का उम्मीदवार कौन? इसका जवाब देने से वो कतराते रहे. उन्होंने कहा कि ये बहुत गंभीर विषय है. ऐसे विषय पर मैं जवाब नहीं दूंगा. गृह मंत्री अमित शाह के बयान ‘पांचवें चरण तक की वोटिंग में बीजेपी 300 से अधिक सीटें जीत चुकी है’ पर शरद पवार ने कहा कि अमित शाह एक जिम्मेदार पद पर हैं. उन्हें सोच समझकर बोलना चाहिए. अगर प्रधानमंत्री बोलते तो कोई बात नहीं थी. वो आजकल कुछ भी बोलते हैं. मगर, अमित शाह को जरा ध्यान देकर बात करनी चाहिए. ‘अगर गठबंधन की सरकार बनी तो मुस्लिमों को आरक्षण मिलेगा’ इस पर भी पवार ने प्रतिक्रिया दी.
उन्होंने कहा कि हमने 20 साल पहले महाराष्ट्र में ‘मुस्लिम आरक्षण’ दिया था और वो कोर्ट में भी टिका था. हमें ज्यादा कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. मुस्लिम आरक्षण छीनने का काम मोदी सरकार कर रही है. इसी मुद्दे पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, मैंने गिरिराज सिंह के कई बयान संसद में सुने हैं. उनके बयानों को बहुत तवज्जो देने की जरूरत नहीं है. वो हमेशा ऐसा बयान देते हैं, जिससे समाज में नफरत पैदा हो और हिंदू-मुस्लिम विवाद बढ़े. पीएम मोदी के कांग्रेस पर हमलों को लेकर पवार ने कहा कि उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कई ऐसे आरोप लगाए हैं, जिनका कोई आधार नहीं है. इसलिए उनके हर बयान पर प्रतिक्रिया देने की जरूरी नहीं है.