देशफीचर्ड

नासिक लोकसभा उम्मीदवार शांतिगिरि महाराज EVM पर माला डालकर फंसे बुरे, सामने आया VIDEO

खबर को सुने

महाराष्ट्र: नासिक लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार एवं धर्म गुरु शांतिगिरि महाराज के विरूद्ध सोमवार को मताधिकार का प्रयोग करते समय EVM के लिए बनाई गई आड़ (एनक्लोजर) पर माला डालने को लेकर पुलिस ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में एक मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने बताया कि एक मतदान अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, धर्म गुरु अपना वोट डालने के लिए त्र्यंबकेश्वर के एमवीपी कॉलेज में मतदान केंद्र पर पहुंचे और उनके साथ 25 से 30 लोग थे। उन्होंने कहा कि शांतिगिरि महाराज ने वोट डालने से पहले अपने गले से एक माला उतारकर ईवीएम के आड़ पर डाल दी।

अधिकारी ने कहा कि त्र्यंबकेश्वर पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधि अधिनियम 1951 के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि एक अन्य घटना में, शांतिगिरि महाराज के कुछ समर्थकों को उस समय हिरासत में ले लिया गया, जब वे अपने समर्थन में बैज पहनकर म्हासरुल और अंबाद पुलिस थाने की सीमा में मतदान केंद्रों पर आए थे। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बाद में उन्हें रिहा कर दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button