लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोटिंग की तारीख करीब आ चुकी है। इस बीच अधिकांश राज्यों में इंडी गठबंधन और स्थानीय दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर फॉर्मूला तय हो चुका है। बिहार में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजद, कांग्रेस और लेफ्ट के बीच भी सीटों का बंटवारा हो चुका है। पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि कांग्रेस कन्हैया कुमार को बेगूसराय से अपना उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन गठबंधन के फॉर्मूले के तहत यह सीट लेफ्ट के खाते में गई है। ऐसे में सूत्रों की मानें तो अब कन्हैया कुमार कांग्रेस के टिकट पर दिल्ली की किसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं।
दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्रीय चुनाव समति की बैठक में कन्हैया कुमार के नाम पर मुहर लग सकती है। ऐसी आशंकाएं जताई जा रही है कि कन्हैया कुमार दिल्ली की उत्तर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। दरअसल भाजपा ने इस सीट पर मनोज तिवारी को अपना उम्मीदवार बनाया है। मनोज तिवारी इकलौते उम्मीदवार हैं, जिन्हें भाजपा ने फिर से टिकट दिया। ऐसे में इस सीट पर अगर कन्हैया कुमार को कांग्रेस उम्मीदवार बनाती है तो उनका सीधा मुकाबला मनोज तिवारी से होगा। बता दें कि मनोज तिवारी इस सीट पर लोकसभा चुनाव 2014 और 2019 में जीत दर्ज कर चुके हैं।