देशफीचर्ड

इलेक्टोरल बॉन्ड पर बोले पीएम नरेंद्र मोदी, कहा- ‘जो लोग इस पर नाच रहे हैं, वो पक्का पछताने वाले हैं’

खबर को सुने

इलेक्टोल बांड का मुद्दा इस लोकसभा चुनाव से पहले देश में छाया रहा है. सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी के बाद SBI को पूरी जानकारी साझा करणी पड़ी. अब इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने एक यूट्यूब चैनल के लिए हुए इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवालों के जवाब दिए। पीएम मोदी ने कहा-मुझे बताइए कि ऐसे मैंने क्या किया है जिस कारण मुझे सेट बैक हो, मैं पक्का मानता हू जो लोग इन पर नाच रहे हैं, वो पक्का पछताने वाले है। पीएम मोदी ने कहा, 2014 से पहले जितने भी चुनाव हुए, उस चुनाव में राजनीतिक पार्टियों का खर्चा तो हुआ होगा तो कोई एजेंसी बता दे कि पार्टियों के पास पैसा कहां से आया था, पैसा कहां खर्च हुआ था?

उन्होंने आगे कहा कि- ये तो मोदी ने इलेक्टोरल बांड बनाया इसलिए सभी जान पा रहे हैं कि पैसा कहां लिया, कहां दिया, किसने लिया और किसको दिया. वरना कहां पता चलता कि कैसे क्या हुआ। आज आपको ट्रेल मिल रहे हैं। पीएम ने कहा कि कोई व्यवस्था पूरी नही होती, उसमें कमियां हो सकती हैं और कमियों को सुधारा जा सकता है, बांड होता तो पता चलता पैसा कहां गया। पीएम ने कहा कि कहीं तो वॉशिंग मशीन में पैसे पकड़े जा रहे हैं तो कहीं पाईप में पैसे पकड़े जा रहे हैं।

कांग्रेस के एमपी के पास 300 करोड़ रूपये पकड़े गए, बंगाल में मंत्रियो के घर पर नोटों के बंडल मिल रहे हैं। जबतक कोई और एजेंसी केस रजिस्टर न करे तबतक ईडी कार्रवाई नहीं करती है। पीएम मोदी ने कांग्रेस के लिए कहा कि मैं खुद को तीसमार खान नहीं मानता हूं, जो किसी को सलाह देता फिरे। कांग्रेस के अंदर भी सीनियर लोग हैं और कांग्रेस उन वरिष्ठ लोगों की सुनना शुरू कर दे तो शायद उनका भला हो जाएगा और कांग्रेस का भी भला हो जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button