
हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “सब राज्यों के घटनाक्रम अलग होंगे लेकिन 75 सालों के इतिहास में हिमाचल में जो घटनाक्रम हुआ वो पहले कभी नहीं हुआ. हिमाचल की जनता बहुत जागरूक है. मैं हिमाचल में जहां भी गया तो मुझे ये लगा कि जनता का मन है और जनता मानती है कि चुनी हुई सरकार को गिराना लोकतंत्र के हित में नहीं है”. वहीं आयुष व खेल मंत्री यादविंदर गोमा ने कहा कि “हिमाचल सरकार को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा, हम सभी 34 विधायक मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़े हैं”. उन्होंने कहा, “हिमाचल प्रदेश में लोकसभा की चारों सीटों के साथ उपचुनाव में भी कांग्रेस सभी 9 सीटें जीतेगी”.
आपको बताते चलें कि हिमाचल प्रदेश में हालिया राज्यसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले तीन निर्दलीय विधायकों ने शुक्रवार को विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. तीन निर्दलीय विधायकों आशीष शर्मा (हमीरपुर निर्वाचन क्षेत्र), होशियार सिंह (देहरा) और के.एल. ठाकुर (नालागढ़) ने शुक्रवार को शिमला में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से मुलाकात की और उसके बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था.