
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की यूपी में एंट्री हो चुकी है. कांग्रेस ने अनुमान लगाया था कि राहुल बस, कार, नौका के अलावा पैदल 70 किलोमीटर की यात्रा रोजाना करेंगे. लेकिन वह लगभग 100 किलोमीटर रोज तय कर ले रहे हैं. चंदौली के बाद आज यानि शनिवार को राहुल की न्याय यात्रा वाराणसी पहुंचेगी. यहां राहुल बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगे. इसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे. फिर अगले दिन प्रयागराज में स्वामी प्रसाद मौर्य भी यात्रा में शामिल होंगे. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी काशी में लगभग 8 घंटे गुजारेंगे. सुबह 8 बजे राहुल गांधी चंदौली के पड़ाव से वाराणसी के गोलगड्डा पहुंचेंगे. गोलगड्डा से राहुल गांधी यात्रा की शुरुआत करेंगे. करीब 12 किलोमीटर की यात्रा कर राहुल गांधी बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचेंगे.
राहुल की यात्रा विशेश्वरगंज के रास्ते होते हुए गुजरेगी. बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के बाद राहुल गांधी गोदौलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधित करेंगे. वाराणसी से न्याय यात्रा भदोही के लिए रवाना होगी. शाम को राहुल गांधी न्याय यात्रा लेकर भदोही पहुंचेंगे. राहुल गांधी की न्याय यात्रा में पल्लवी पटेल शामिल हो गई हैं. समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव से नाराज चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य 18 फरवरी को यात्रा में प्रयागराज में शामिल होंगे. समाजवादी पार्टी में अखिलेश यादव के करीबी नेताओं का दावा है कि अगर समाजवादी पार्टी के असंतुष्ट नेताओं को कांग्रेस ऐसे ही बढ़ावा देती रही तो फिर अखिलेश यादव न्याय यात्रा में शामिल के फैसले पर फिर से विचार कर सकते हैं.