उत्तराखंडफीचर्ड

Uttarakhand: हल्द्वानी हिंसा में पत्थरबाज महिलाओं की भी अब खैर नहीं, नैनीताल पुलिस कर रही है एक-एक की तलाश

खबर को सुने

हल्द्वानी में हिंसा: नैनीताल पुलिस महिला ब्रिगेड में शामिल महिलाओं की पहचान कर रही है. सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पहचान की जा रही है. इस हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक के अवैध निर्माण के पास आने वाली हर महिला की जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस के हाथ ऐसे कई वीडियो लगे जिनमें कई महिलाएं नजर आ रही हैं. कुछ महिलाओं का गुस्सा इतना ज्यादा है कि वो पुलिसवालों पर चिल्ला रही है, पुलिस वालों से बहस कर रही है. पुलिस वालों को अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने से रोक रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल हो रहे वीडियो में जो बुर्के वाली महिलाएं नजर आ रही हैं वो को सामान्य प्रदर्शनकारी नहीं पत्थरबाज दंगाई हैं. दावा है कि 8 फरवरी को हल्द्वानी में पुलिस पर पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. इसमें मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक की महिला ब्रिगेड शामिल थी.

8 फरवरी को भीड़ में से बड़ी संख्या में दंगाई छिपकर गलियों से, छतों से पेट्रोल बम फेंक रहे थे लेकिन अब्दुल की बुर्का ब्रिगेड सामने से हमला कर रही थी. पुलिस के सामने कम से कम 10 से 11 बुर्के वाली महिलाएं दीवार की तरह खड़ी नजर आई थीं. जबकि इस अवैध निर्माण से इन महिलाओं का कोई लेना देना नहीं है. पुलिस की माने तो ये महिलाएं अब्दुल मलिक के इशारे पर कानूनी कार्रवाई में बाधा डालने आई थी. दावा है 8 फरवरी को हल्द्वानी के इस इलाके में 100 से ज्यादा महिलाओं ने प्रदर्शन किया था. सोचिए 100 महिलाएं जिनमें से कई के हाथ में पत्थर थे, कई महिलाओं के हाथ में पेट्रोल बम था. अचानक ये कहां से गईं. अचानक कैसे पुलिस पर आक्रमण कर दिया. वायरल हो रहे वीडियो में 20 से ज्यादा महिलाओं को देखा जा सकता है.

सबसे बड़ा दावा LIU यानी लोकल इंटेलिजेंस यूनिट की रिपोर्ट में किया गया है. जिसमें ये साफ साफ कहा गया था कि हल्द्वानी में अब्दुल मलिक ने महिलाओं की फौज तैयार की थी. पुलिस की कार्रवाई को रोकने के लिए महिलाओं को ढाल बनाने की उसकी साजिश थी. जिसके कुछ प्रमाण आपने इन तस्वीरों में देखे. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई ताबड़तोड़ जारी है. अब्दुल मलिक जिसका इस अवैध निर्माण पर कब्जा था वो अब तक फरार है. पुलिस अब्दुल मलिक के फोन नंबर को ट्रेस कर रही है जो घटनास्थल के आसपास एक्टिव थे. पुलिस के रडार पर 5000 से ज्यादा मोबाइल नंबर हैं. वहीं दूसरी ओर हल्द्वानी हिंसा में हुए नुकसान की भरपाई इस मास्टरमाइंड से ही करेगी. हल्द्वानी हिंसा के मास्टरमांइड अब्दुल मलिक को नगर निगम ने 2 करोड़ 44 लाख रुपए की वसूली का नोटिस थमाया है. नगर निगम ने 15 फरवरी तक राशि जमा करने को कहा है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button