
बिहार: मुजफ्फरपुर में पुलिस के डंडे से वकील की आंख फोड़ने का मामला अब मानवाधिकार आयोग तक पहुंच गया है. जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरपुर में वकील पंकज कुमार अपनी गाड़ी से जा रहे थे. उसी दौरान वाहनों की चेकिंग चल रही थी. वकील पंकज कुमार की गाड़ी भी रोकी गई, इसी दौरान उनकी एक पुलिसकर्मी से बहस हो गई. बहस के दौरान ही पुलिसकर्मी ने वकील पंकज के ऊपर डंडे से वार कर दिया. इससे पंकज की आंख में तेज चोट लग गई. जब उन्होंने आंख का इलाज कराया तो पता चला कि आंखों की रोशनी चली गई है. इसके बाद यह मामला और तूल पकड़ने लगा.
आंख की रोशनी चली जाने से परेशान वकील पंकज ने मानवाधिकार अधिवक्ता एस के झा के माध्यम से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली और बिहार राज्य मानवाधिकार आयोग पटना में याचिका दायर की है. अधिवक्ता एस के झा ने बताया है कि पूरा प्रकरण अतिगंभीर श्रेणी में मानवाधिकारों का उल्लंघन है. इसलिए विभाग अब इस मामले में जांच करेगा. उन्होंने आयोग से पूरे प्रकरण में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं पुलिस विभाग ने दोषी सिपाही को फिलहाल सस्पेंड किया है.