
शराब घोटोला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार ईडी द्वारा भेजे गए समन की अनदेखी कर रहे हैं। पूछताछ के लिए ईडी द्वारा भेजे गए तीन समन को अरविंद केजरीवाल ने गैरकानूनी बताते हुए एजेंसी के पास जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद ईडी ने केजरीवाल को चौथा समन भेजा और आज यानी गुरुवार 18 जनवरी को एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए कहा है। हालांकि, माना जा रहा है कि केजरीवाल इस बार भी ईडी के सामने पेश नहीं होंगे। ईडी की ओर से भेजे गए समन पर केजरीवाल ने कहा है कि कानून के अनुसार जो भी करने की जरूरत होगी, हम वह करेंगे।
दिल्ली सीएम केजरीवाल के गुरुवार को ईडी के सामने पेश होने की संभावना कम है। आगामी लोकसभा चुनाव के वास्ते पार्टी की तैयारियों की जायजा लेने के लिए उनका तीन दिन के दौरे पर गोवा जाने का कार्यक्रम है। इससे पहले चुनावी तैयारियों का आंकलन करने के लिए 11 जनवरी गोवा के दो दिवसीय दौरे पर जाने वाले थे। हालांकि, उन्होंने अपने इस दौरे को अचानक से रद्द कर दिया था। पार्टी ने कहा था कि केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों के कारण गोवा का दौरा स्थगित कर दिया था। केजरीवाल ने ईडी की मंशा पर सवाल उठाया है। इससे पहले दिन में, दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने इस विषय पर ऐसा ही विचार रखा था। भारद्वाज ने स्पष्ट हैं कि कानून के अनुसार एवं वकीलों की सलाह के हिसाब से वह काम करेंगे।