
बांग्लादेश में आम चुनाव के लिए आज मतदान हो रहा है. इसमें मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी की अनुपस्थिति के कारण प्रधानमंत्री शेख हसीना के लगातार चौथी बार जीत दर्ज करने की उम्मीद है. विपक्षी दल बीएनपी ने चुनाव का बहिष्कार किया है. मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ है और शाम पांच बजे समाप्त होगा. चुनाव नतीजे आठ जनवरी की सुबह से घोषित किये जाने की उम्मीद है. भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी कर रहे हैं. वहीं, संयुक्त राष्ट्र की टीम भी चुनाव पर नजरे बनाए हुए है. यह चुनाव कड़ी सुरक्षा के बीच कराया जा रहा है, क्योंकि चुनाव से दो पहले ही विपक्षी नेताओं पर एक ट्रेन में आग लगाने का आरोप लगा है.
बांग्लादेश चुनाव आयोग ने बताया कि देशभर के 300 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. विपक्ष के विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं. निर्वाचन आयोग के अनुसार, 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हो रहे मतदान में कुल 11.96 करोड़ पंजीकृत मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. बांग्लादेश चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. हालांकि, मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी के चुनाव से बहिष्कार करने के बाद शेख हसीना की पार्टी के लिए राह बेहद आसान नजर आ रही है.