उत्तर भारत के कई राज्यों में जबरदस्त शीतलहर की स्थिति है. इसके कारण आम जनजीवन काफी प्रभावित भी हो रहे हैं. बुधवार को भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब समेत दिल्ली एनसीआर में घना कोहरा की स्थिति ज्यादा देखने को मिलेगी. आईएमडी के अनुसार, देश के कई इलाकों में दृश्यता काफी कम देखने को मिलेगा. मौसम विभाग के अनुसार, आज उत्तर भारत के कई इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा.
वही ठंड के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों को भी काफी परेशानी होगी. नोएडा में 8 जनवरी तक स्कूल को बंद रखा गया है. आईएमडी (IMD) के मुताबिक, मंगलवार देर शाम कोहरा छाए रहने के कारण इलाकों में दृश्यता कम हो गई, उत्तर प्रदेश के बरेली में दृश्यता सबसे कम 25 दर्ज की गई. ‘बहुत घना’ कोहरा तब होता है जब दृश्यता 0 और 50 मीटर के बीच होती है, 51 और 200 मीटर के बीच ‘घना’, 201 और 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 और 1,000 मीटर के बीच ‘उथला’ होता है.