
बिहार के भोजपुर में एक बार फिर एक बेटी दहेज की भेंट चढ़ गई. रविवार की शाम झुलसने से मौत के बाद उसके पिता ने पति, सास, ससुर समेत अन्य के खिलाफ दहेज के लिए हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया है. आरोप है कि बेटी को जलाने से पहले आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. भोजपुर पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. मामला जिले के पीरो थाना क्षेत्र में संभल टोला गांव का है.
विवाहिता के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उन्होंने तीन साल पहले मई 2020 में बेटी की शादी संभल टोला में रहने वाले संदीप कुमार से की थी. उस समय अपने सामर्थ्य के मुताबिक खूब दान दहेज भी दिया था. बावजूद इसके उनका दामाद दहेज में बाइक की डिमांड करता था. इसी मांग को लेकर आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट होती थी. पीड़ित पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह 8 बजे उनकी बेटी ने फोन किया था.