Uttarakhand: डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति से पहले उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अभिनव कुमार को उत्तराखंड के डीजीपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। हालांकि यह वर्तमान के साथ ही अतिरिक्त चार्ज है, लेकिन पूर्व में ही माना जा रहा था कि अभिनव कुमार को डीजीपी बनाया जा सकता है। आपके बता दें कि उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की सेवानिवृत्ति को एक दिन शेष है,यानी 30 नवंबर को अशोक कुमार सेवानिवृत हो रहे हैं, इसके साथ ही अभिनव कुमार 1 दिसंबर को चार्ज लेंगे।
1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार की गिनती के असरदार पुलिस अफसरो में होती है। फिलहाल उन्हें अग्रिम आदेशों तक अपर पुलिस महानिदेशक अभिसूचना सूचना एवं सुरक्षा के साथ ही डीजीपी का कार्यभार भी देखना होगा। आपको बता दे कि अभिनव कुमार की गिनती मुख्यमंत्री के करीबियों में होती है। ऐसे में पूर्व में ही माना जा रहा था कि अभिनव कुमार को सरकार डीजीपी का दायित्व दे सकती है।