मध्यप्रदेश के शहडोल में रेत माफियाओ ने अपनी टीम के साथ अवैध रेत खनन को रोकने आए पटवारी को ट्रैक्टर से रौंद दिया. घटना में पटवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दरअसल यह घटना शनिवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. सूचना के मुताबिक पटवारी प्रसन्न सिंह अपने तीन अन्य साथियों के साथ देवलोंद थाना क्षेत्र के गोपालपुर स्थित सोन नदी में रेत का अवैध खनन रोकने गए थे. इस दौरान पटवारी ने एक ट्रैक्टर भी पकड़ लिया. जब पटवारी ने ट्रैक्टर को थाने ले जाने की बात कही तो चालक ने भागने की फिराक में ट्रैक्टर को तेजी से भगाना शुरू कर दिया. उसे रोकने की कोशिश में पटवारी सामने आ गए और ट्रैक्टर चालक ने उन पर ही ट्रैक्टर चढ़ा दिया. पटवारी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
इस मामले में पुलिस ने एक चालक को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभी तक कि कार्रवाई में माफियाओं के नाम सामने नहीं आ सके हैं. इस पूरे मामले में पुलिस ने 1 मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देर रात ही एडीजीपी डीसी सागर ने आरोपी के विरुद्ध 30 हजार का इनाम घोषित कर दिया था. मामले में पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ट्रैक्टर भी बरामद कर लिया है. वहीं आरोपी के विरुद्ध धारा 302 के तहत मामला दर्ज लिया गया है. पूछताछ के बाद कई नामचीन और रसूखदार लोगों के नाम सामने आ सकते हैं. इधर कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि जिले में लगातार अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई जा रही है. इसी क्रम में पटवारियों की टीम गोपालपुर पहुंची थी.