New Delhi: भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रहे आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच भाजपा ने एक बार फिर से राहुल गांधी पर निशाना साधा है। दरअसल, भाजपा के एक्स हैंडल से एक पोस्टर जारी किया गया है। इसमें भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को फ्यूज ट्यूबलाइट बताया है। वहीं पोस्टर में ऊपर कोने में ‘कांग्रेस प्रजेंट्स’ लिखा है, जबकि इसके बाद ‘मेड इन चाइना’ भी लिखा गया है। आखिरी में बड़े अक्षरों में ‘राहुल गांधी इन एंड एज ट्यूबलाइट’ लिखकर बीजेपी ने एक बार फिर बयानबाजी का दौर शुरू किया है।
Fuse Tubelight pic.twitter.com/SQax9wdZhQ
— BJP (@BJP4India) November 24, 2023
पोस्टर को सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट के पोस्टर के हिसाब से एडिट करके डिजाइन किया गया है। इसमें सलमान खान की जगह राहुल गांधी की तस्वीर लगा दी गई है। इसके साथ ही भाजपा ने पोस्टर में कहा है कि ‘कांग्रेस प्रजेंट्स, मेड इन चाइना, राहुल गांधी इन एंड एज ट्यूबलाइट।’ इससे पहले भी भाजपा और कांग्रेस के बीच इस तरह के मामले देखने को मिले हैं। हाल ही में राहुल गांधी अपने एक बयान को लेकर चर्चा में थे। यहां तक कि उन्हें चुनाव आयोग ने नोटिस तक भेज दिया। इससे पहले भी बयानबाजी के चलते राहुल गांधी की संसद सदस्यता जा चुकी है और एक बार फिर राहुल गांधी पर खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद नेताओं के बीच बयानबाजी का दौर खत्म नहीं हो रहा है।