
TMC सांसद महुआ मोइत्रा मुश्किल बढती जा रहा है. 2 नवंबर को उन्हें लोकसभा आचार समिति के सामने पूछताछ के लिए पेश होना है. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने आचार समिति से 5 नवंबर के बाद पूछताछ में शरीक होने की अनुमति मांगी थी लेकिन वह अनुमति मंजूर नहीं हुई. लिहाजा वह 2 नवंबर को तय समय पर यानी सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए समिति के सामने उपस्थित हो जाएंगी. संसद में पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ होनी है.
STORY | Cash-for-query case: TMC MP Mahua Moitra to appear before Lok Sabha Ethics Committee on Nov 2
Ahead of her appearance before the Lok Sabha ethics panel, Moitra, in her X post, shared a copy of the letter written by her to the panel.
READ: https://t.co/Z7gUuT4KgY pic.twitter.com/fMwOb48VM7
— Press Trust of India (@PTI_News) November 1, 2023
इस बीच उनकी कुल संपत्ति को लेकर भी तरह तरह के सवाल उठ रहे हैं. 2019 में चुनाव आयोग को उन्हो्ंने जो जानकारी दी थी उसके मुताबिक वित्त वर्ष 2013-14 में महुआ की आय 1 लाख 92 हजार 600 रुपये थी. अगले साल महुआ मोइत्रा की राशि बढ़कर 5 लाख 33 हजार 70 रुपये हो गई. इसके बाद वित्तीय वर्ष 2015-16 में उनकी आमदनी 5 लाख 34 हजार 530 रुपए थी, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह रकम बढ़ कर 8 लाख 37 हजार 156 हो गई और वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह बढ़कर 9 लाख 99 हजार 90 रुपये हो गया.
चुनाव आयोग को सौंपे गए हलफनामे में कहा गया है कि जानकारी देने के समय महुआ के पास 5,000 रुपये नकद थे. उस जानकारी में कहा गया है कि महुआ मोइत्रा के देश के साथ-साथ विदेशी बैंकों में भी खाते हैं. लंदन के बैंक में सभी खातों में से 1 लाख 30 हजार 782 रु. वहीं देश के बैंक खातों में कोलकाता के गरियाहाट के एक बैंक खाते में 1 करोड़ 12 लाख 12 हजार 35 रुपये हैं. महुआ के पास बैंक में सिर्फ पैसा ही नहीं, हीरे से लेकर सोना-चांदी तक सारे आभूषण हैं. 25 लाख रुपये की कीमत का एक आर्ट पीस भी है. कुल मिलाकर रकम 2 करोड़ 64 लाख 95 हजार 250 रुपये है.