सदन में रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयान के बाद मामला बिगड़ता जा रहा है। पहले जहां दानिश अली बीजेपी पर हमलावर थे, वहीं अब बीजेपी उनपर जवाबी हमले बोल रही है। हमलों का जवाब देते हुए दानिश अली ने कहा कि मुझे रोज धमकियां मिल रही हैं। ये लोग मेरी हत्या कराना चाहते हैं। बीजेपी अपने सांसद पर कार्रवाई करने के बजाए उसको बचा रही है। बसपा सांसद ने कहा कि मुझपर बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाए हैं। मैं लोकसभा स्पीकर से अनुरोध करूंगा कि आप उनके भी आरोपों की जांच करा लीजिये। लेकिन मैं साफ़ कर देता हूं कि मैंने कोई अपराध नहीं किया है।
दानिश अली ने कहा कि मैंने मीडिया में देखा कि किस तरफ से बीजेपी एक नैरेटिव बनाने की कोशिश हो रही है। मुझपर आधारहीन आरोप लगाए जा रहे हैं कि मैंने कुछ ऐसी टिपण्णी की जिसपर रमेश बिधूड़ी भड़क उठे। यह बिलकुल गलत आरोप हैं। सब कुछ रिकॉर्ड पर है। जो लोग मुझपर आरोप लगा रहे हैं, उन्हें मैं बता दूं कि ऐसी मेरी भाषा नहीं है। यह आपकी और आपकी पार्टी बीजेपी की भाषा है। दानिश अली ने पीएम के बारे में गलत बात कही। अगर मैं ऐसा कुछ कहता तो क्या बीजेपी के सांसद चुप रहते? आप 48 घंटे बाद यह आरोप लगा रहे हैं। यह सब एक साजिश के तहत किया जा रहा है, जिससे अपने सांसद की गलती को ढका जा सके।