iceaxe भेंट कर आरोहण के लिये रवाना : महाराज
देहरादून : उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद एवं भारतीय पर्वतारोहण संघ के सहयोग से बन्दरपूंछ । (6316 मी0) व भागीरथी- ।। (6512 मी0) पर्वतों पर पर्वतारोहण अभियान के लिये उत्तराखण्ड से चयिन 10-10 युवा / युवतियों को 22 दिवसीय अभियान आरोहण हेतु महाराज, पर्यटन मंत्री द्वारा दल को iceaxe भेंट कर आरोहण के लिये रवाना किया गया।
यह दल दिनांक 18.09.2023 से 10.10.2023 की अवधि के दौरान पर्वतों पर आरोहण करेगें। दोनों दलों के पर्वतारोही दिनांक 18.09.2023 को देहरादून से उत्तरकाशी के लिये प्रस्थान करेंगे तथा अगले ही दिन अपने-अपने Expedition के लिये रवाना हो जायेगें।
तद्पश्चात् प्रथम दल 03 से 04 दिनों में सुखी, नाला कैम्प होते हुए बन्दरपूँछ बेस कैम्प पहुँच जायेगें तथा द्वितीय दल 04 से 05 दिनों में भोजवासा, नन्दन वन, गौमुख होते हुए भागीरथी बेस कैम्प पहुँच जायेंगें। दोनों दलों का आधार शिविर स्थापित किये जाने के पश्चात् दलों के Acclimatization के साथ-साथ पर्वतों के अग्रिम कैम्पों को स्थापित करते हुए मौसम की स्थिति के अनुसार 10 से 15 दिनों के मध्य पर्वत शिखरों पर देश का झण्डा फहराने का कार्य सम्पन्न करेगें ।
उक्त पर्वतारोहण दल में बन्दरपूंछ हेतु शुभम रावत, विपिन शर्मा, चंदन सिंह टोलिया, लोकेश सिंह पंवार, प्रीति, अक्षय पाण्डे, देवेश्वरी बिष्ट, सौरभ कश्यप, हिमांशु गैडा, अंशु वर्मा तथा भागीरथी- ।। हेतु शना पालीवाल, अंकित मंमगाई, संजीव सिंह पवार, अभिनव सिंह नेगी, रीना रावत, पंकज सिंह राणा, कंचन सिंह, अनुपम बेरी, बसंत मेहरा, निशान्त थापा सम्मिलित हैं।
इस अवसर सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, भारतीय पर्वतारोहण संघ, नई दिल्ली से डॉ० हर्षवन्ती बिष्ट, एसीईओ यूटीडीबी युगल किशोर पंत, अध्यक्ष, सचिव, ग्रुप कैप्टन त्रिपाठी, कर्नल एस०एस० फोगाट, निदेशक, विनोद चौहान, तकनीकी विशेषज्ञ, कर्नल अंशुमन भदौरिया, प्रधानाचार्य, नेहरू पर्वतारोहण संस्थान, उत्तरकाशी, पर्यटन विभाग से कर्नल अश्विनी पुण्डीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, साहसिक विंग, पूनम चंद, अपर निदेशक, एस०एस० सामन्त, वरिष्ठ शोध अधिकारी, सतीश बहुगुणा विशेष कार्याधिकारी, केदारानाथ उत्थान चैरीटेबल ट्रस्ट, लता बिष्ट वरिष्ठ साहसिक खेल अधिकारी, सीमा नौटियाल साहसिक खेल अधिकारी शीतल राज थल क्रीडा विशेषज्ञ आदि उपस्थित थे।