फीचर्डविदेश

9/11 आतंकी हमले से दहल उठा था पूरा अमेरिका, 22वीं बरसी के कार्यक्रम में पहुंचेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति

खबर को सुने

9/11 in America: अमेरिका में आज ही के दिन 2001 में बड़ा आतंकी हमला हुआ था। एक के बाद एक हवाई जहाज के इमारतों से टकराने की यह घटना इतिहास के सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक है। इसका मास्टरमाइंड ओसामा बिन लादेन था। आज 9/11 आतंकी हमले की 22वीं बरसी है। इस दौरान ​अमेरिका में विभिन्न कर्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर जी20 समिट में भारत और फिर वियतनाम दौरे से लौटकर आज अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन अलास्का जाएंगे। अमेरिका के इतिहास के सबसे भयानक आतंकवादी हमलों में से एक 9/11 की 22वीं बरसी पर सोमवार को बड़ी संख्या में लोग स्मारकों, शहर के सभागारों तथा अन्य जगहों पर एकत्र हुए और उन्होंने इस हमले की भयावहता एवं इसमें मारे गए लोगों को याद किया।

इस मौके पर न्यूयॉर्क के विश्व व्यापार केंद्र, पेंटागन और पेन्सिलवेनिया के शैंक्सविले से लेकर अलास्का तथा अन्य जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। न्यूयॉर्क के विश्व व्यापार केंद्र पर ही 11 सितंबर 2001 को हमला हुआ था। इस हमले में करीब 3,000 लोगों की मौत हो गयी थी और इसने अमेरिका की विदेश नीति तथा घरेलू चिंताओं को नया आकार दिया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एकंरेज में एक सैन्य अड्डे पर एक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। वह भारत और वियतनाम की यात्रा से लौट रहे हैं। इस हमले की बरसी पर देश के लोग मौन रहकर, घंटियां बजाकर, मोमबत्ती लेकर, जुलूस निकालकर तथा अन्य गतिविधियों के जरिए मृतकों को श्रद्धांजलि देते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button