घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे दारा सिंह चौहान पर फेंकी गई स्याही, VIDEO वायरल
यूपी: मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार कर रहे बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के ऊपर स्याही फेंकी गई है। ये वाकया उस समय हुआ, जब दारा रविवार को जिले के थाना सराय लखांशी क्षेत्र के अदरी गांव के पास प्रचार कर रहे थे। दारा के कार से उतरने पर जिस समय कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे, उसी दौरान उनके ऊपर स्याही फेंकी गई।
Uttar Pradesh | Ink thrown at BJP candidate Dara Singh Chauhan during election campaign for Ghosi assembly elections.
(Screengrab of viral video) pic.twitter.com/0A2reKbJLn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 20, 2023
See this moment pic.twitter.com/P01cDF3Jl6
— @rightway100 (@RightWay100) August 20, 2023
बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा, ‘मैं एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने गया था, जहां किसी ने मुझ पर स्याही फेंकी। इससे साफ पता चलता है कि उन्हें चुनाव हारने का डर है। हमने इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’ अचानक दारा के ऊपर फेंकी गई स्याही की वजह से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। कुछ स्याही दारा की आंख में भी चली गई। दारा ने स्याही फेंकने की घटना पर विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है और कहा है कि विपक्ष अपनी हार को देख रहे हैं, इसलिए इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है।