वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पहली बार एक 4 साल की बच्ची के साथ अपने रिश्ते को नाम दिया है. बाइडेन ने अपने बेटे हंटर और अरकंसास की महिला लुंडेन रॉबर्ट्स की 4 साल की बेटी को शुक्रवार को पहली बार सार्वजनिक तौर पर अपनी पोती स्वीकार किया. बाइडेन ने एक बयान में कहा कि हंटर और रॉबर्ट्स अपनी बेटी नेवी के सर्वोत्तम हित के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और बच्ची की गोपनीयता को जितना संभव हो सके, उतना सुरक्षित रखा जा रहा है.
बाइडेन ने इस बच्ची को सार्वजनिक तौर पर अपनी पोती के रूप में पहली बार स्वीकार किया है. बता दें कि इस बच्ची के अलावा भी बाइडेन के 6 पोते-पोतियां हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘यह कोई राजनीतिक मामला नहीं है. यह पारिवारिक मामला है. जिल और मैं केवल वही चाहते हैं, जो नेवी सहित हमारे सभी पोते-पोतियों के लिए सबसे अच्छा हो.’ रॉबर्ट्स ने बच्ची के पालन-पोषण के लिए अदालत में मुकदमा किया था और DNA जांच में हंटर के बच्ची का पिता होने की बात साबित हुई थी. दोनों पक्षों ने बच्ची के पालन-पोषण संबंधी मसलों को हाल में सुलझा लिया है.