सभी को मालूम है कि अमेरिका और चीन के बीच सबकुछ सामान्य नहीं चल रहा है. इसके बावजूद दोनों देश एक दूसरे से अपने रिश्ते सुधारने में जुटे हैं. जितनी जरूरत चीन को अमेरिका की है. शायद उतनी ही अमेरिका को चीन की. चीन और अमेरिका दोनों के ही बाजार एक दूसरे पर निर्भर हैं. हालांकि दोनों देशों के बीच लंबे समय से ट्रेड वॉर चल रहा है. अब दोनों ही देश इससे होने वाले नुकसान को संभवतः भांप चुके हैं. तभी पिछले 15 दिनों के दौरान जेनेट येलेन अमेरिका की दूसरी ऐसी मंत्री हैं, जो शी जिनपिंग से मिलने और अपने देश के रिश्तों को सुधारने जा रही हैं.
आधिकारिक बयान के अनुसार वित्त मंत्री जेनेट येलेन अमेरिका-चीन संबंधों को बेहतर बनाने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत बृहस्पतिवार को बीजिंग की यात्रा करेंगी. वित्त मंत्रालय एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। येलेन ने चीन से आर्थिक संबंध तोड़ने की धारणा को ‘‘विनाशकारी’’ करार दिया है और पिछले वर्ष कई बार उन्होंने कहा था कि वह चीन की यात्रा करना चाहती हैं.
उनका कहना है कि “भू-राजनीति तथा आर्थिक विकास को लेकर अपने तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद दोनों देश ‘‘एक साथ रहने का रास्ता ढूंढ सकते हैं. और उन्हें तलाशने की जरूरत है” नाम उजागर न करने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि येलेन इस सप्ताह चीन के अधिकारियों, चीन में व्यापार करने वाली अमेरिकी कंपनियों और चीन के लोगों के साथ मुलाकात करेंगी.