
नई दिल्ली: दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई के पिता पुलिस कांस्टेबल रहे हैं. लेकिन दाऊद का जन्म 26 दिसंबर 1955 को मुंबई में हुआ और लॉरेंस का जन्म 12 फरवरी 1993 को पंजाब के फिरोजपुर में. लॉरेंस के पिता का नाम लविंदर बिश्नोई और माता का नाम सुनीता बिश्नोई है. परिवार पंजाबी है लेकिन नाम रखा ईसाई. लॉरेंस जब पैदा हुआ तो काफी चमकीले रंग का था लिहाजा परिवार ने नाम रख दिया- लॉरेंस यानी उज्जवल.
उम्र 31 साल, कद 5 फीट 7 इंच, कविता लिखता है, किताबें भी पढ़ता है. पर उस पर हत्या, अपहरण और लूटपाट के करीब 50 मुकदमे दर्ज हैं. पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला को उसी ने मरवाया. सुपर स्टार सलमान खान को जान से मारने की धमकी उसी ने दी. वो जब भी कोई वारदात करता है तो सोशल मीडिया पर उसकी मुनादी करता है. कहा जाता है कि उसके गैंग में 700 शूटर हैं. वो सालों से जेल में बंद है, लेकिन उसका गैंग देश के जिस हिस्से में जब चाहे वारदात को अंजाम दे सकता है.
ये क्राइम कुंडली है लॉरेंस बिश्नोई की. देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी NIA यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी कहती है कि वो दाऊद इब्राहिम जैसा है. NIA ने अपने आरोपपत्र में कहा है कि जिस तरह से 1990 के दशक में दाऊद इब्राहिम ने देश में अपना नेटवर्क बनाया था ठीक उसी तर्ज पर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी अपने आतंकी नेटवर्क का विस्तार कर रहा है. उसमें और दाऊद इब्राहिम में कई समानताएं हैं.