
आज ग्राम सभा बड़कोट के अंतर्गत क्षतिग्रस्त झीलवाला मार्ग के निर्माण हेतु ग्रामवासीयों ने अनिश्चितकालीन धरने की शुरुआत की.
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि “प्रदेश सरकार द्वारा विदेश से आने वाले प्रतिनिधियों के लिए जी-20 कार्यक्रम में दो सौ करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं जिसमे राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों और साज सज्जा पर करोड़ों रुपये खर्च किया जा रहा है. मगर वहीं दूसरी और जो जनता अपने कीमती वोट से सरकार चुनती है उन्हें नजर अंदाज किया जाता है. राष्ट्रीय राजमार्ग से लगते हुए झीलवाला मार्ग की और सरकार व क्षेत्रीय विधायक का कोई ध्यान नही है जो दुर्भाग्यपूर्ण है”
डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि “इस मार्ग को बने हुए पच्चीस साल से ज्यादा का समय हो गया है. हर दिन कोई न कोई दुर्घटना हो रही है. प्रदेश सरकार द्वारा सिर्फ कोरी घोषणा की गई हैं मगर धरातल पर कोई काम नही किया गया है.
क्षतिग्रस्त मार्ग के कारण प्रत्येक दिन कोई न कोई दुर्घटना की सम्भावना रहती है व कई ग्रामीण घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों के द्वारा मार्ग निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चितकाल तक रोज धरना दिया जाएगा जब तक मार्ग का निर्माण नही किया जाता”
इस दौरान राजेश भट्ट, कमल राणा, विमला देवी, विक्रम जसवाल, संजय सिंह, वीरेंद्र गुसाईं, कुंवर सिंह आनंद बेलवाल, अनूप, राजेंद्र सिंह रावत, अंकित कृषाली, मोहित कपरूवान, जयेंद्र सिंह,रघुवीर सिंह, पुष्कर कैंतूरा, सुशील कुमार, हर्ष मणि भट्ट, विशाल सिंह राणा, सुरेंद्र सिंह सजवान, सोहन सिंह पवार, हरीश चंद्र पंत, सोहन सिंह, संगीता, विजयलक्ष्मी भट्ट, रजनी राणा, सुनीता देवी, बिचना देवी, गीता रावत, मालती रावत, गुड्डी देवी, उषा मदरवाल, रीना देवी आदि शामिल रहे.