लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बैठक के दौरान सख्त लहजे में कहा कि सभी विभागों के मुख्य सचिवों एवं अपर सचिवों को निर्देश दिए कि वो अगले दो महीनों के भीतर सभी मंडलों का भ्रमण कर सभी अपने-अपने फिल्ड में जाये और देखें कि प्रदेश कि जन कल्याणकारी योजनाएं कितनी धरातल पर है साथ ही अपने विभाग की उन सभी योजनाओं की फिल्ड में ही समीक्षा करें और लम्बे समय से लटकी शिकायतों का जल्द से जल्द मेरिट के आधार पर निस्तारण करें और गड़बड़ी मिलने पर वहां जवाबदारी भी तय करे और फिल्ड विजिट के बाद अपनी रिपोर्ट सीएम ऑफिस में उपलब्ध कराए
सीएम ऑफिस के ऑफिसियल ट्वीट में योगी जी ने कहा कि “सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव फील्ड में जाएं। अगले दो माह के भीतर सभी मंडलों का भ्रमण करें। फील्ड विजिट के दौरान अपने विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें। लंबित शिकायतों का तत्काल मेरिट के आधार पर निस्तारण कराएं। जहां गड़बड़ी हो, वहां जवाबदेही तय करें। विजिट के बाद अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को उपलब्ध कराएं”
सभी अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव फील्ड में जाएं। अगले दो माह के भीतर सभी मंडलों का भ्रमण करें। फील्ड विजिट के दौरान अपने विभाग की लोककल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करें। लंबित शिकायतों का तत्काल मेरिट के आधार पर निस्तारण कराएं। जहां गड़बड़ी हो, वहां जवाबदेही तय करें। विजिट के बाद… pic.twitter.com/C8Ww3742VB
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) June 7, 2023