उत्तर प्रदेश: नोएडा में लगभग 10 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का मामला सामने आया है. यहां थाना सेक्टर 20 पुलिस और टेक्निकल टीम ने इस बड़े घोटाले को अंजाम देने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह फर्जी डेटा के जरिए फर्जी फर्म, जीएसटी नंबर तैयार कर पूरे मामले को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने गिरोह के मास्टरमाइंड सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से 2660 फर्जी जीएसटी फॉर्म, 24 कंप्यूटर, कई फर्जी आधार कार्ड और करीब सात लाख लोगों का डेटा बरामद किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते मई में थाना सेक्टर 20 पुलिस से एक व्यक्ति ने शिकायत कर कहा था कि उसके नाम पर फर्जी फर्म तैयार कर जीएसटी का हेरफेर किया गया है शिकायत के बाद पुलिस टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से छानबीन में जुट गई. इसके बाद पुलिस ने इस पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे फर्जी फर्म GST नंबर तैयार कर बिना माल की डिलीवरी किए फर्जी बिल तैयार कर लेते थे.
इसके बाद जीएसटी रिफंड लेकर सरकार के राजस्व को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचा रहे थे. पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि ये गिरोह पिछले 5 सालों से संगठित रूप से इस तरह की फर्जी फर्म तैयार कर गड़बड़ी कर रहा था. फ़िलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को अहम् सुरागों की जानकारी मिलेगी.