Uttarakhand: दुधारू पशुओं की अज्ञात बीमारी से मौत
Uttarakhand: Milk cattle die of unknown disease
Uttarakhand: दुधारू पशुओं की अज्ञात बीमारी से मौत
विनय उनियाल : उर्गम घाटी के ग्वाणा अरोसी में पशुओं में फैली रही अज्ञात बीमारी से आधे दर्जन से अधिक दुधारू पशुओं की अज्ञात बीमारी से मौत हो गयी है और आधे से अधिक इस बीमारी से पीड़ित हैं । क्षेत्र में लगातार फैल रही बीमारी से पशुपालन व्यवसाय से जुड़े लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है एक के बाद एक लगातार दुधारू पशु दम तोड रहे हैं।
अरोसी गांव की बनिता चौहान ने बताया अब तक भैंटा ग्राम पंचायत के अरोसी गांव में 6 पशुओं की मौत हो चुकी है और दर्जनों इस बीमारी की चपेट में है। जल्द ही इस बीमारी पर काबू नहीं पाया गया तो स्थिति और भयानक हो सकती है
जय नन्दा देवी स्वरोजगार शिक्षण संस्थान जनदेश के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी ने मुख्य विकास अधिकारी चमोली को भेजे गये ज्ञापन में शीघ्र कार्यवाही की मांग की जिससे पशुओं को बचाया जा सके।