नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप के कई अन्य नेताओं ने मिलकर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. इस मुलाकात में दिल्ली के सन्दर्भ में केंद्र सरकार की ओर से जारी अध्यादेश और विपक्षी एकता जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई. केजरीवाल ने कहा कि “उद्धव ठाकरे ने हमसे वादा किया है कि वे संसद में हमारा समर्थन करेंगे और अगर यह विधेयक संसद में पारित नहीं होता है तो 2024 में मोदी सरकार सत्ता में वापस नहीं आएगी.
केजरीवाल ने इसे लेकर कहा कि “जिस दिन फैसला आया, आठ साल की लड़ाई के बाद, उसके आठ दिन के अंदर केंद्र सरकार ने अध्यादेश जारी करके वो सारी शक्तियां वापस ले लीं. जनतंत्र के अंदर जनता की चलनी चाहिए या गवर्नर की? जनता की चलनी चाहिए या केंद्र की? जनतंत्र में चुनी हुई सरकार को शक्ति मिलनी चाहिए, लेकिन उन्होंने सारी शक्तियां छीन ली हैं”.