देहरादून: एजुकेशन केपिटल के नाम से मशहूर शहर देहरादून की हालत ये है कि कल रात (23 मई को) हुए मामूली बरसात में ही यहाँ की गलियां और रास्ते तालाबों में परिवर्तित हो गए लोगों का घर से बहार निकलना बेहाल सा हो गया इतना ही नहीं दो पहिया वाहन वालों को तो सबसे ज्यादा परेशानियां झेलनी पड़ रही है और लोगों का कहना है कि “अगर इतनी कम बारिश में ये हाल हैं तो बरसात में तो ये गालियां कीचड़ों से सन जाएगी”
वैसे कुछ लोगों को उम्मीद भी है कि “हमारा शहर देहरादून एक ना एक दिन तो स्मार्ट सिटी बनेगा ही फिर सारा शहर चमक उठेगा” खैर दून वासियों का ये ख्वाब पूरा होगा कि नहीं ये तो वक्त ही बतलायेगा किन्तु जिस हिसाब से बजट होने के बावजूद भी स्मार्ट सिटी के कार्यों में चल रही कछुवा चाल से तो लगता है कि कहीं गलियों और रास्तों के ये तालाब कुछ सालों तक सदाबहार ना बन जाये शासन और प्रशासन से दून वासियों को तो कब से भरोसा है कि गलियां और रास्ते चलने लायक हो मगर अब शासन और प्रशासन की आँखे कब तक खुलती है ये किसी को मालूम नहीं