
Uttarakhand Election 2024 मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है और आज वह जो भी है, वह कार्यकर्ताओं के बूते ही कार्य कर रहे है। अभी अभी आयोजित हुए प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में उन्होंने कहा कि राज्य मे महा जनसंपर्क अभियान सबका नैतिक दायित्व है। उत्तराखंड की टीम ने हाल ही मे ऐतिहासिक जीत हरिद्वार मे दिलाई है।
Uttarakhand Election 2024 पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा

- Uttarakhand Election 2024 पंचायत चुनाव मे राज्य गठन के बाद अब तक पहली बार हरिद्वार मे निकायों मे जीत मिली है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से राज्य मे इस बार पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहरायेगा। इसके लिए भाजपा और कार्यकर्ताओ के पास पर्याप्त आधार भी है। राज्य में केंद्र की सहायता से डेढ़ लाख करोड़ की योजनाएं संचालित हो रही है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक मे बेहतर प्रदर्शन और विपक्ष के नकारात्मक एजेंडे के बाद भी भाजपा का मत प्रतिशत स्थिर रहा।
Uttarakhand Election 2024 जनता का विश्वास भाजपा के साथ
- Uttarakhand Election 2024 उत्साहित सीएम कहते हैं कि जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने विकास के ऐसे तमाम कार्य किए हैं जिनकी कल्पना भी कोई नहीं कर सकता था। विकास योजनाओं का सबसे अधिक लाभ यदि किसी राज्य को मिला है तो वह है उत्तराखंड, जहां डेढ़ लाख करोड़ रुपये से भी अधिक के कार्य हुए हैं ।
- उन्होंने कहा कर्नाटक और हिमाचल में हमें अच्छे मत प्रतिशत मिले लेकिन सीटों का परिणाम हमारे पक्ष में नहीं आ रहा, लिहाजा इस सबसे सबक लेते हुए हमें आने वाले सभी चुनाव में 51 फ़ीसदी मत प्राप्त करने के लक्ष्य पर काम करना है ।