Uttrakhand: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, फायरिंग में दो बदमाश घायल..
Uttrakhand: Encounter between police and miscreants, two miscreants injured in firing..

Uttrakhand: Encounter between police and miscreants, two miscreants injured in firing..
हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो बदमाश घायल
हरिद्वार पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
उत्तराखंड और सहारनपुर के समीपवर्ती गांव में उत्तराखंड के बुग्गावाला,भगवानपुर पुलिस का अभियान
बदमाशो के वारदात की सूचना मिली थी, मुठभेड़ में चली गोलीबारी में एक बदमाश घायल हुआ, दूसरे को भी कांबिंग में लगी गोली
आला अधिकारी मौके पर रवाना
भगवानपुर थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद पुलिस द्वारा कही गई है वही एक बदमाश को रुड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए लाया गया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। भगवानपुर और बुग्गवाला पुलिस द्वारा बदमाशों की घेराबंदी की गई इस दौरान बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी वही दूसरा भी घायल हो गया।
पुलिस टीम द्वारा सूचना आला अधिकारियों को दी गई वही जानकारी पाकर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कांबिंग शुरू की इसके साथ ही घायल बदमाशो को रुड़की सिविल अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया गया।घायल बदमाशों के नाम रिहान और आस मोहम्मद बताए गए हैं।
बताया गया है कि यह उसी बदमाश के साथी है जो बीते 2 दिन पहले बाहदरा बाद पुलिस द्वारा मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।आज यह दोनो यूपी से गौकशी के लिए करीब दर्जन भर गाय लेकर उत्तराखंड आ रहे थे। पुलिस ने इन्हे चेकिंग के दौरान रोका और बदमाशों की ओर से पुलिस पर फायर झोंक दिया। वही रुड़की सिविल अस्पताल में भी पुलिस अधिकारियों का आवागमन लगा रहा।