
10 मई 2023 श्री तुलसी प्रतिष्ठान तिलक रोड देहरादून में श्रीमद् भागवत कथा समिति, श्री महाकाल सेवा समिति ( रजि) श्री शाकुंभरी देवी सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन कथा व्यास प्रखर ओजस्वी वक्ता श्री सुभाष जोशी जी ने अपने श्री मुख से अमृत वर्षा की व्यास जी ने कहा कि जीवन में परिपक्व होना जरूरी है यदि कोई कार्य सत्य व दृंढ हो तो विजय शिग्र आपके हाथ में होगी परीक्षित के प्रश्नो का उत्तर देते सुखदेव जी ने कहा यदि माँ की संस्कृति अच्छी होगी तो संसार का बच्चा ध्रुव ही होगा ।
युवाओं की अपनी सनातन संस्कृति से जुड़े होने से देश हित ही होगा और पारिवारिक प्रेम और सौहार्द आज आपकी आवश्यकता है। यदि स्त्री अपने सतित्व को कायम रखे गी तो संस्कृति कुठाराघात नहीं होगा अनुसुया के प्रसंग पर बोलते कथा व्यास सुभाष जोशी जी ने कल आज का युवा पाश्चात्य से प्रभावित है यदि भागवत का आश्रय लेगा तो धर्म परिवर्तन होगा भगवान श्री कृष्ण ने नदियों, पर्वतों, गाय व वृक्ष यानि हर भारतीय संपदा का संवर्धन किया ईश्वर समर्पण, व्याग व प्रेम के वशीभूत है ।
आज इस अवसर पर सर्वश्री मुख्य संरक्षक श्री सुधीर जैन आलोक जैन राहुल जैन, रोशन राणा ,हेमराज अरोड़ा ,पुनीत जैन, बालकिशन शर्मा, एडवोकेट संजीव गुप्ता, कृतिका राणा,अनुष्का राणा, रजनी राणा , जितेंद्र मलिक,बालेस गुप्ता ,कपिल गुप्ता, विनोद कश्यप ,गजेंद्र सिंह ,शिवम गुप्ता ,मोती दीवान , राहुल जैन, रेनू जैन, रिचा जैन और मीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे