
अमेरिका के ह्यूस्टन में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 90 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का अनावरण किया गया. यह प्रतिमा संयुक्त राज्य अमेरिका की तीसरी सबसे ऊंची प्रतिमा है, जिसे स्टेच्यू ऑफ यूनियन नाम दिया गया है. यह प्रतिमा राम और सीता के पुनर्मिलन में हनुमान जी की भूमिका को याद करती है.
टेक्सास के शुगर लैंड में अष्टलक्ष्मी मंदिर में स्थापित इस मूर्ति का अनावरण कर श्री श्री श्री त्रिदंडी चिन्न जीयर स्वामी ने एकता का संदेश दिया. भाग्यनगरम में भगवान राम की 216 फीट की प्रतिमा का भी अनावरण भी स्वामी जी ने ही किया था. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 15 अगस्त से चल रहा था. चिन्न जीयर स्वामी के मार्गदर्शन में बड़ी भव्यता के साथ आयोजित इस समारोह में मायहोम्स ग्रुप के प्रमुख जुपल्ली रामेश्वर राव समेत भारतीय मूल के कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया.