Uttar Pradesh: मऊ ईदगाह हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत 22 घायल, CM योगी ने कहा दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
उत्तर प्रदेश: मऊ जिले में शुक्रवार को ईदगाह की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं. 22 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. कई महिलाओं के पैर और हाथ में गंभीर चोट आईं. कई बच्चे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है. पीड़ित परिजनों को आर्थिक मदद दिए जाने का ऐलान भी किया है.
सीएम योगी ने सभी मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रुपये दिए जाने का निर्देश दिया है. गंभीर घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाने की घोषणा की है. साथ ही सीएम योगी ने जिले के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी घायलों का निशुल्क इलाज किया जाए. हादसे को गंभीरता से लेते हुए सीएम योगी ने जिला प्रशासन को पूरी घटना की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि जो भी इस घटना का दोषी होगा. उसे बक्शा नहीं जाएगा.