आज सुबह हरिद्वार में एक बड़ा हादसा टल गया। हरकी पौड़ी पर गंगा में स्नान करते हुए 18 कांवड़िए तेज बहाव में बह गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तभी वहां मौजूद सेना के जवानों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर सभी को सुरक्षित निकल लिया। सावन मास में भारी संख्या में कांवड़िए हरिद्वार पहुंच रहे हैं। वहीं पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जल स्तर भी तेजी से बढ़ रहा है।
उत्तराखंड शासन ने अपील की कि तेज प्रवाह में न जाएं श्रद्धालु
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, हरिद्वार के जोनल मजिस्ट्रेट नरेश चौधरी ने बताया कि आर्मी के तैराक दल ने अब तक 18 कावड़ियों को बचाया है। हम घाटों पर लोगों से तेज प्रवाह में न जाने की अपील भी करते हैं। कल भी एक महिला तेज प्रवाह में बह गई थी, जिनको बचाया गया। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं।’ वहीं हर की पौड़ी पर इन्हीं 18 कांवड़ियों में से सात लोगों को शुक्रवार को सेना और स्थानीय पुलिस के तैराकी दल ने बहने से बचाया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सेना के एक जवान ने डूबते कांवड़िए को देखकर गंगा में छलांग लगा दी। इसके बाद उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया।