जोहानिसबर्ग: ये मामला दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग शहर के पास स्थित बोक्सबर्ग का है. जहाँ एक सिलेंडर से जहरीली गैस का रिसाव होने से 3 बच्चों और 5 महिलाओं सहित कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इमरजेंसी सेवाओं के मुताबिक, इस घटना में मृतकों की संख्या इससे कहीं ज्यादा 24 बताई गई है. पुलिस और इमरजेंसी सेवाओं द्वारा बताई गई मृतक संख्या में इतना अंतर क्यों है?, यह अभी तक साफ नहीं हो पाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैरामेडिक्स की मदद से कुछ लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा जोहानिसबर्ग के पूर्वी इलाके में बोक्सबर्ग शहर में एक बस्ती में हुआ. इमरजेंसी सेवाओं के प्रवक्ता विलियम नतलाडी ने बताया कि एंजेलो बस्ती में एक झोपड़ी में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव के कारण यह हादसा हुआ. रिसाव अब बंद हो गया है और बचाव कर्मी घटनास्थल पर हताहतों की तलाश कर रहे हैं. नतलाडी ने कहा, ‘ शव घटनास्थल और उसके आसपास पड़े हैं.’ उन्होंने बताया कि जांचकर्ता और विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि गैस का इस्तेमाल ‘अवैध खनन गतिविधियों के हिस्से के रूप में’ किया जा रहा था.